पुरुलिया : पुरुलिया ज़िले के पुरुलिया शहर के गाड़ीख़ाना इलाक़े में आज भाजपा कर्मियों ने हड्डियो से भरी एक गाड़ी को रोका। भाजपा कर्मियों का कहना है कि रोज़ाना गायों की हत्या के बाद इसी तरह से यहाँ से उनके हड्डियो को गाड़ियो में भरकर ले ज़ाया जाता है। घटना को लेकर भाजपा कर्मियों ने भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए वही सड़क पर धरने पर बैठ गए और आरोपीयो को गिरफ़्तार करने की माँग की। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ उनकी बहस भी हुई।
टीएमसी नेता शांतिराम महतो ने इसे बेकार का मुद्दा बनाकर हंगामा फैलाने का आरोप लगाया। घटना को लेकर इलाक़े में तनाव का माहौल है।