धनबाद – हाड़ी जाति विकास मंच, धनबाद रजि० नं० 457/2018-19 के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डबलू हाड़ी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय धनसार में एक प्रेस कंफ्रेन्स का आयोजित किया गया जिसमें पूर्व जिला संगठन सचिव सुनिल हाड़ी, पूर्व जिला सचिव बंटी हाड़ी के साथ कुछ प्रखंडो के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। इस प्रेस कंफ्रेन्स में डबलू हाड़ी ने कहा कि पिछले माह 11 फरवरी को धनबाद में हाड़ी जाति विकास मंच का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ इस चुनाव में धनबाद जिले के सभी प्रखंडो और सभी शाखा अध्यक्षों ने अपना मतदान देकर हमारे चार पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसका हमलोग सम्मान करते है, परंतु तब से लेकर अभी तक इस नवनिर्वाचित पदधिकारियों ने गोपनीय रूप से कई बैठक किया, जिसमें उनलोगो ने किसी को भी किसी तरह की जानकारी नही दी, इस क्रम में पता चला कि आगामी 10 मार्च को भी इस नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पूर्व जिला कमिटी के पदाधिकारियों को छोड़कर केवल प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को लेकर एक बैठक किया जा रहा है। इस विषय में जब पूर्व जिला संगठन सचिव सुनिल हाड़ी ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय हाड़ी से बात किया और आग्रह कि उक्त बैठक में पूर्व जिला कमिटी को भी उपस्थिति की अनुमति दी जाए, परंतु उनके आग्रह को भी खारीज़ कर दिया। इन तमाम गतिविधियों को ध्यान में रखकर आज प्रेस कंफ्रेंस के माध्यम से इन पूर्व जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर आपत्ति दर्ज किया। मोके पर उपस्थित बच्चन हाड़ी, सुभाष हाड़ी, राजू हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, संतोष हाड़ी, राजेंद्र हाड़ी, अन्नु हाड़ी, विजय हाड़ी, दिनदयाल हाड़ी, वसंत हाड़ी, सुधीर हाड़ी, सहित दर्जनों हाड़ी समाज के सदस्य मौजुद थे !
Related Posts

धनबाद:सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं क्राउड मैनजेमेंट को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं हर्ल कारखाना सहित बरवाअड्डा हवाईअड्डा में आयोजित…

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की बैठक रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड काली सेन गुप्ता उपस्थित थे।सबसे पहले सीपीआई(एम) राज्यकमेटी के सदस्य…

ईआरओ धनबाद सह एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों में सुपर चेकिंग
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार ईआरओ 40 धनबाद विधान सभा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय…