हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद के पूर्व जिला पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय में किया प्रेस कंफ्रेन्स, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप

धनबाद – हाड़ी जाति विकास मंच, धनबाद रजि० नं० 457/2018-19 के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डबलू हाड़ी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय धनसार में एक प्रेस कंफ्रेन्स का आयोजित किया गया जिसमें पूर्व जिला संगठन सचिव सुनिल हाड़ी, पूर्व जिला सचिव बंटी हाड़ी के साथ कुछ प्रखंडो के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। इस प्रेस कंफ्रेन्स में डबलू हाड़ी ने कहा कि पिछले माह 11 फरवरी को धनबाद में हाड़ी जाति विकास मंच का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ इस चुनाव में धनबाद जिले के सभी प्रखंडो और सभी शाखा अध्यक्षों ने अपना मतदान देकर हमारे चार पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसका हमलोग सम्मान करते है, परंतु तब से लेकर अभी तक इस नवनिर्वाचित पदधिकारियों ने गोपनीय रूप से कई बैठक किया, जिसमें उनलोगो ने किसी को भी किसी तरह की जानकारी नही दी, इस क्रम में पता चला कि आगामी 10 मार्च को भी इस नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पूर्व जिला कमिटी के पदाधिकारियों को छोड़कर केवल प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को लेकर एक बैठक किया जा रहा है। इस विषय में जब पूर्व जिला संगठन सचिव सुनिल हाड़ी ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय हाड़ी से बात किया और आग्रह कि उक्त बैठक में पूर्व जिला कमिटी को भी उपस्थिति की अनुमति दी जाए, परंतु उनके आग्रह को भी खारीज़ कर दिया। इन तमाम गतिविधियों को ध्यान में रखकर आज प्रेस कंफ्रेंस के माध्यम से इन पूर्व जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर आपत्ति दर्ज किया। मोके पर उपस्थित बच्चन हाड़ी, सुभाष हाड़ी, राजू हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, संतोष हाड़ी, राजेंद्र हाड़ी, अन्नु हाड़ी, विजय हाड़ी, दिनदयाल हाड़ी, वसंत हाड़ी, सुधीर हाड़ी, सहित दर्जनों हाड़ी समाज के सदस्य मौजुद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *