धनबाद :- कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला माफियाओं ने जो सपना सिंह नामक महिला के साथ मारपीट की है और पीड़ित परिवारों का आवेदन लेने से इंकार किया गया है तेतुलमारी थाना में इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं ,पीड़ित महिला जल्द से जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना करता की है, उन्होंने लिखा कि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार जिस प्रकार कोयला माफिया का मनोबल तोड़ रहे हैं ,उससे कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, धनबाद एसएसपी ने रोशन कुमार सिंह को तेतुलमारी थाना प्रभारी बनाए 28 सितम्बर को ताकि क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित और अमन चैन से रहे एवं अवैध कोयले का कारोबार कर अंकुश लगाई जाएं , मगर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के आदेशों का उलंघन कर 1 अक्टूबर से अवैध कोयले की माइंस शुरू किया कोयला माफियाओं के द्वारा तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह के संरक्षण में और 6 नवम्बर को कोयला माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया कि कोयला माफिया के गुर्गों ने महिला पर जान लेवा हमला कर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,कांग्रेस पार्टी, झारखण्ड पुलिस सहित धनबाद एसएसपी संजीव कुमार का नाम रौशन किया तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार ने। उन्होंने रोशन कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध माइंस का खुलासा हमने पहले भी किया था और इसकी सूचना थाना प्रभारी रोशन कुमार को दी थी पर उन्होंने अनदेखा कर निजी स्वार्थ के लिए नियम कानून को ताख पर रखकर कोयला माफियाओं का सहयोग किया अगर तेतुलमारी क्षेत्र अंतर्गत कोयला माफियाओं ने महिला के साथ मारपीट किया है तो इसका जिम्मेदार जितना कोयला माफिया और उसके गुर्गे है उतना ही जिम्मेदार थाना प्रभारी रोशन सिंह है , इस मामले को लेकर बिरेंद्र पासवान लगातार ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , कोयला मंत्रालय, कोयला मंत्री श्पहलाद जोशी ,झारखण्ड के राज्यपाल ,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,धनबाद उपायुक्त , धनबाद पुलिस सहित अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार जी से मांग करते हुए लिखा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी सहित धनबाद प्रशासन की छवि धुमिल करने वाले तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए निलंबित कर कोयला माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकें। उन्होंने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार पर पूर्ण विश्वास है कि धनबाद एसएसपी मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह को निलंबित करने का कार्य करेंगे।