गांडेय प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने वाली मैदान में सोमवार भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया
आयोजित सभा का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने की मंच का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने की
कार्यक्रम की शुरुवात में मुख्यातिथि एमपी के मुख्यमंत्री ड्रा मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पूर्व सांसद रविंद्र राय को एक साथ कार्यकर्ता ओ ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया
उक्त परिवर्तन रैली में गांडेय विधानसभा के गिरिडीह,बेंगाबाड़,सहित गांडेय प्रखंड के हरेक बूथों से कार्यकर्ताओ भाग लिया और राज्य में हेमंत सरकार को उखाड़ फेकना का संकल्प लिया उक्त युक्त यात्रा में राज्य सरकार के नाकामियों को जनता के बीच लाया जा रहा है ।
मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बीस सितम्बर से परिवर्तन यात्रा की शुरुवात झारखंड धाम से किया गया कहा की राज्य को लूटने का काम झामुमो सरकार ने किया केंद्रीय मंत्री ने कहा की गांडेय विधानसभा के भोले भाले जनता को उपचुनाव में जनता से झूठ बोल कर वोट लिया कहा की आप मुझे वोट दीजिए मैं राज्य का मुख्यमंत्री बनूगी
चुनाव में बहुत बड़े बड़े वादे किए पांच लाख बेरोजगारो को नौकरी दी जायेगी नौकरी नहीं मिली को बेरजगारी भाता दिया जायेगा लेकिन अभी तक किसी भी बेरोजगार को भत्ता नहीं दिया गया
हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव उनके सर पर है तो बहनों की याद आई है ।
जनता अब झांसे में नहीं आने वाली है
कहा की देश में तीसरी बार सरकार बनी है नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे समय पर पूरा करते है।
जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा,आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री फसल योजना, पीएम किसान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका जनता लाभ ले रही है।
मुख्यातिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा में सामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि
उपचुनाव में हमारे विरोधी दल के नेता अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा और झूठे वादे किए मुख्यमंत्री बनेगी और जनता को थकने का काम किया कहा की राज्य की हेमंत सरकार आदिवासी को विकास करना नही चाहती है ।
देखिए भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति बनाया
हमे देश के प्रधानमंत्री पर गर्व करना चाहिए की विदेश में भी लोग मोदी जी का डंका बज रहे है।
कहा की सरकार से जनता विकास की उम्मीद पलते है लेकिन जनता को पांच साल से सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
जनता सब जान चुकी है कुछ भी कर ले कुछ भी बोल ले झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है ।
उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुआ कहा की अटल जी ने झारखंड राज्य को बनाया था और उसने सपना देखा था यह झारखंड राज्य जितने अच्छी है जो इसके नीचे खदानों के अंदर विभिन्न प्रकार की मृदा संप्रदा से यह भारत का सबसे अच्छा राज्य बनेगा यह कामना करके राज्य बनाया था लेकिन यहां की सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया
सभा में मौजूद, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा जिप अध्यक्ष मुनिया देवी,प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा,यदुनंदन पाठक,प्रकाश मंडल, ने भी अपने अपने विचार रखे
मौके पर उपस्थित भाजपा नेता प्रमुख राजकुमार पाठक,सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव,एंथोनी स्वामी,अरुण हाजरा,दिनेश वर्मा,मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणी सिंह,अहिल्यापुर मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम चौधरी,बेंगबाद मंडल अध्यक्ष,सौरव मिश्रा,रंजीत स्वर्णकार,अभिषेक पाठक,राजू मंडल,महेंद्र ठाकुर,संदीप गुप्ता,हरी मंडल,सुनील रवानी, विकाश पाठक,
सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे