अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ,झारखंड प्रदेश का विस्तार करते हुए सूचित किया जाता है की प्रदेश युवा संगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडेय की अनुशंसा पर। दिलीप पाण्डेय पिता:-श्री राधे श्याम पाण्डेय निवासी धनबाद बैंक मोड़ का रहने वाले है आज उनके काम को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के (युवा प्रकोष्ठ) धनबाद जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाता है ।विदित हो कि दिलीप पाण्डेय लगातार कई वर्षों से ब्राह्मणों के हित में नि:स्वार्थ भावना से कार्यों का संपादन करते रहे हैं।अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ आपको विश्वास में लेते हुए उम्मीद करती है कि आप तन,मन, धन से महासंघ की विश्वसनीयता बनाये रखने में सक्रिय सहभागिता देंगें इस नियुक्ति से झारखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी और सदस्य में हर्ष है वही दिलीप पाण्डेय से जब हमारी टीम उनसे बात किया तो उन्होंने बताया कि हम लगातार कई वर्षों से ब्राह्मण समाज के हित के लिए काम करते आए हैं और आगे भी लगातार ब्राह्मण समाज के हित के लिए काम करते रहेंगे वही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में भी उनकी अहम भागीदारी होगी जिससे कि कई मुद्दों पर उन्होंने ब्राह्मण समाज के हित के लिए कई राजनीतिक पार्टियों से भी बात किए है उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से हमारे ब्राह्मणों की संख्या धनबाद में है और धनबाद में कोई भी राजनीतिक दल हम ब्राह्मणों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसे लेकर भी बहुत सारी समस्या उन्पन हो रहा है हम आश्वासन देता हूं कि विगत कुछ महीनो में वह सारी समस्याएं हैं समाप्त हो जाएगी जो हम ब्राह्मणों के बीच है
Related Posts
टुंडी भूरसाबांक रामचरित यज्ञ में श्रद्धालुओं ने 12 घंटे यज्ञ स्थल परिक्रमा का लिया संकल्प ।।
टुंडी / धनबाद ( नवीन चन्द्र सिंह ) टुंडी प्रखंड मुख्यालय से मात्र किलोमीटर दूर भुरसाबांक स्थित यज्ञ स्थल पर…
धनबाद:sslnt college के मनोविज्ञान के लेक्चरर तथा विद्यार्थियों से मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की पदाधिकारी सह साइको काउंसलर कृष्णा मेरी वॉलर मिली।
sslnt college के मनोविज्ञान के लेक्चरर तथा विद्यार्थियों से मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की पदाधिकारी सह साइको काउंसलर कृष्णा मेरी वॉलर…
रेल प्रशासन अपने कर्मियों के हितों पर भी ध्यान दे- ईसीआरकेयू
पीएनएम बैठक में ईसीआरकेयू ने उठाई कई महत्वपूर्ण मांग मंडल के अधीन स्थानांतरण आवेदनों पर अविलंब प्रक्रिया शुरू की जाए,…