अनदेखी:दुर्दशा का शिकार हो रहा सेल चासनाला एफटाइप पार्क, अधिकारियों का ध्यान नहीं :राजकुमार सिंह जेएसएस सचिव
देखरेख के अभाव में बदहाल हाे रहा पार्क।
देखरेख के अभाव में झाड़ियों की हैं बहार क्षतिग्रस्त हो रहीं झूले, टूट गई हैं बाउंड्री।
एफ टाइप स्थिति पार्क सेल के प्रमुख पार्क में शुमार है। बावजूद इसके इस पार्क की देखरेख नहीं हो रही है। देखरेख के अभाव में इस पार्क में बना कई वस्तुओं का स्ट्रेक्चर नष्ट हो गया, वहीं बैठने सहित मनोरंजन की अन्य सुविधाएं नष्ट हो गई।
इतना ही नहीं इस पार्क की देखरेख नहीं होने से यहां चारों ओर गंदगी पसरी है। जिससे सुबह व शाम के वक्त यहां व्यायम, योग करने के साथ टहलने आने वाले लोग परेशान हैं।
पार्क के चारों ओर जगह, दोनें, पत्तल, पॉलिथीन व विभिन्न प्रकार की गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नगर निगम, सेल प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की अनदेखी से पार्क में रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का आवागमन बढ़ जाता है पार्क में बैठकर शराब पीने जैसी गतिविधियां भी संचालित करते नजर आते हैं।
इस मामले में जनता श्रमिक संघ चासनाला कोलियरी के शाखा सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि बहुत ही निंदनीय हैं ।सेल प्रबंधन सालाना साफ सफाई के नाम पर हर वर्ष ठेका निकाला जाता हैं पर पार्क की तस्वीर बता रही हैं की किसी का ध्यान नहीं हैं इस पार्क पर जिससे यह दुर्दशा हैं ।