अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता ने विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय, जन शिकायत, ई-समाधान, सीपी ग्राम व अन्य में लंबित प्रतिवेदन की समीक्षा की।
अपर समाहर्ता में जेआरडीए, राजस्व, आपदा, सांख्यिकी, डीआरडीए, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, विकास शाखा, जिला शिक्षा कार्यालय, कल्याण, सिविल सर्जन, स्वच्छ भारत मिशन, यूआईडी, आपूर्ति, सहकारिता, उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा, बल संरक्षण, जिला परिषद, परिवहन, जिला उद्योग केन्द्र, कृषि, खेल सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।
समीक्षात्मक बैठक में अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, एडीएम सप्लाई श्री योगेंद्र प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती रूमा झा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, श्री बंधु कच्छप, श्री अंशु कुमार पांडेय, श्री प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।