भादो मास की कौशिक अमावस्या पर राणी सती मंदिर कतरास में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक किया गया. इस मौके पर 21 किलो दूध सहित विभिन्न प्रकार के फलों के रस, घृत,वह शहद सहित गंगा जल से महादेव का अभिषेक किया गया. इसके साथ ही शिव परिवार व बाबा बजरंगबली का भी पूजन हुआ.
समस्त पूजन यजमान शिवभक्त राजकुमार अग्रवाल ने पत्नी सुप्रिया अग्रवाल के साथ किया. वे पिछले 25 वर्षों से यहां महारुद्राभिषेक का पूजन करते आ रहे हैं.
रुद्राभिषेक के बाद महादेव का श्रृंगार किया गया. बेलपत्र व विभिन्न प्रकार के फलों से बाबा का श्रृंगार किया गया. पूजन के पश्चात आरती हुई. विद्वान आचार्यो ने समस्त पूजन विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ कराया. मौके पर गोपाल चौधरी, संजय अग्रवाल, फौजी अग्रवाल ,दिनेश जेठवा,प्रमोद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,राजेन्द्र, किशोर, आदि शिवभक्त उपस्थित थे.