गौशाला मोतिनगर सिंदरी के गोशाला बाजार में बन रहे नाली का दुकानदारो द्वारा शिकायत मिलने पर जनता मजदूर संघ टासरा शाखा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। नाली निर्माण कार्य मे घोर लापरवाही मिली जिसके लिए वहा उपस्थित सुपरवाइजर से पूछने पर बताया गया कि यह काम मेसर्स दरोगा प्रधान कंस्ट्रक्शन को मिला है। निर्माण कार्य मे अनियमितता भारी गड़बड़ी के संबंध में पूछे जाने पर ना ही उनके पास ड्राइंग मिला ना ही वहां कोई इंजीनियर उपस्थित था। ना ही किसी प्रकार के सुरक्षा नियमों का क्रियान्वयन वहा आमजनमानस एवं मजदूरो के लिए कंपनी द्वारा किया गया था ।
उपस्थित सुपरवाइजर को काम के संबंध में संबंधित इंजीनियर से बात करवाने के लिए कहने पर अगले दिन बात करवाने की बात कह कर टाल दिया गया । जांच की मांग करने वाले में जनता मजदूर संघ कुंती गुट टासरा शाखा के अध्यक्ष बिरजू सिंह , सचिव रमेश सिंह , अमित सिंह , दीपक सिंह , रोहित सिंह , विजय मंडल , किशोर सिंह जोगिंदर पासवान , कन्हाई सिंह , शंकर सिंह , करनेश सिंह,रमेश , अरविंद साव, विकाश सिंह, उत्तम सहीस, उपेन्द्र पासवान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।