बलियापुर :आमटाल पंचायत में मासस की और से लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक अति आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे l
देवरंजन दास एवं प्रभास पाल की अध्यक्षता में ये महत्वपूर्ण बैठक हुई मुख्य उद्देश्य पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित करने तथा हर एक पंचायत के कार्यकर्ता के साथ तालमेल बैटाकर बुथ कमेटी बनाना तथा आगे जितना भी पार्टी की ओर से कार्यक्रम होने वाली है उस सभी कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायत से सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे l
इस बैठक में आए हुए पंचायत के हर एक सक्रिय कॉमरेड साथियों को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय सचिव कामरेड चंद्रदेव महतो ने कहा कि आज हम लोग पिछले 25 साल से सत्ता में और सिंदरी तथा धनबाद का प्रतिनिधि नहीं कर रहे हैं फिर भी हम लोग यहां के हर एक जनमुदा और किसान ग्रामीण मजदूर के लड़ाई में भरपूर साथ दे रहे हैं और उनके लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करते आ रहे हैं जब भी चुनाव आता है हम लोग को यह हक है कि जो भी सत्ताधारी जो पिछले 25 साल में सिंदरी और धनबाद का नेतृत्व कर रहे हैं उनसे सवाल पूछे आखिर हर एक बार आप लोग हम लोग से वोट लेकर जाते हैं मगर हम लोग को व्यवस्था क्या देते हैं ना हम लोग को सही ढंग से रोड मिलता है ना बिजली मिलता है ना रोजगार के लिए लड़ाई करते हैं आप लोग पूरे 5 साल एक भी जन्म मुद्दा का लड़ाई करने के लिए धरातल पर नहीं दिखाई देते हैं सिर्फ वोट के समय आस्था के नाम लेकर ,केंद्र का नाम लेकर और धर्म जाति का मतभेद कर कर के वोट ले लेते हैं जब तक हम लोग का यहां ग्रामीण सांसद हम लोग को बीच में नहीं जीतेंगे तब तक यह स्थिति बना रहेगा इसलिए हम सब एकजुट होकर मासस के पक्ष में जगदीश रवानी को जीतने का प्रण ले और हर एक साथी हर एक गांव में जाकर सभी को सच्चाई और जो मुद्दा है उसको बताकर सबको एकजुट करें और मासस को वोट करें l
इस बैठक का संचालन विधान चक्रवर्ती के द्वारा हुआ मौके पर रमेश माझी, रॉकी चटर्जी, सिंटू बनर्जी ,पिंटू पाल, आलोक माझी, विष्णु दे, विवेक चंद्र, हारु बावरी,कमल रवानी, दिलीप गोराई मनोज रवानी,भारत महतो, मानिक दे, प्रताप पाल, नीलकंठ चटर्जी ,प्रेम कुमार बावरी ,काजल दे ,संजय महतो, सुरजीत चंद्र ,सत्यजीत चंद्र, पार्थो चक्रवर्ती ,राजू तुरी , झालू रवानी, चिन्मय माझी ,मिथुन चक्रवर्ती, अमित बावरी ,तूफान चंद्र, सोमनाथ बनर्जी, कार्तिक रवानी, आनंद गोराई ,धीरेन पाल, वीरेंद्र सोरेन, बबलू दे ,शीतल चंद्र, संतोष रवानी , निताई माझी,शीतल दत्ता, पंचायत समिति रोहित महतो, चंदन भूमिहार ,सुनील महतो तथा आमटाल पंचायत के सभी वरिष्ठ नेता ,सक्रिय कार्यकर्ता आदि मौजूद थे l