धनबाद — आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सरायढेला स्तिथ अपने ऑफिस में मतदान जागरुकता अभियान किया ।मुख्य अतिथि झारखंड की चुनाव आइकन स्वेता किन्नर जी थी ।आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा संचालित सूई धागा सिलाई प्रशिक्षण की करीब 35 स्टूडेंट्स सह संस्था के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे ।करीब 50 लोग थे । कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता जी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया गया ।बहुत सारे लोग वो भी थे जो पहली बार वोट करेंगे । ई वी एम मशीन के मॉडल द्वारा वोट कैसे दे,इसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।स्वेता जी ने कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम अपने पसंद और सही प्रत्याशी को चुन सकें ।अपने साथ जो वोट करने से कतराते है उनको भी वोट देने की लिए जागरूक करें । सभी स्टूडेंट्स ने स्वेता जी से आशीर्वाद लिया और वादा किया सभी वोट देंगी साथ और लोगो को भी जागरूक करेंगी।
Related Posts

कांड्रा: झरिया सीओ ऑफिस द्वारा सफल इंडिया प्रांगण में गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण
सिंदरी बिधानसभा के कांड्रा स्थित सामाजिक संगठन सफल इंडिया प्रांगण में रविवार को झरिया सीओ ऑफिस की ओर से असहाय…

शांति भंग करने वाले की पहचान कर गुंडा पंजी में नाम करें दर्ज : डीआइजी
पुलिस अधिकारियों के साथ डीआइजी कोयलांचल ने की बैठक, विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने…

लोयाबाद:ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित।
धनबाद डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैंपियनसिप प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बच्चों को लोयाबाद में एक समारोह में सम्मानित किया गया।…