इमरजेंसी कार्य बंद होने से सेल प्रबंधन बौखलाया,हाथ पांव फूले, भेजा जनता श्रमिक संघ चासनाला शाखा कमेटी को चालू करने हेतु आग्रह पत्र।

सेल प्रबंधन के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन बारीक एन प्रज्ञा रंजन ने जनता श्रमिक संघ के चासनाला शाखा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कोलियरी स्थिति से अवगत कराया । बताया की सेल एक महारत्न कंपनी के रूप में अपने कर्मचारियों और उनके पात्र आश्रितो को वास्तविक और गंभीर चिकित्सा उपचार आवश्यकता है इत्यादि में नियमों के तहत जहां तक संभव हो हर सहायता प्रदान करती और प्रयास करती है ।यूनियन द्वारा प्रथम पाली में चासनाला कोलियरी में चक्का जाम कर दिया गया एवं कोलियरी में बैद्यानिक परीक्षण एवं पंपिंग के कार्य को भी बाधित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि चासनाला कोलियरी डिग्री गैसीय खदान है ,बरसात के मौसम में खदान में पानी का रिसाव काफी तेजी से हो रहा है जिसके कारण खदान में डूबने जैसी स्थिति पैदा हो गई है। प्रबंधन के द्वारा चुन्नीलाल के बेहतर इलाज के लिए कंपनी के नियमों के अनुरूप हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उपरोक्त को मद्देनजर रखते हुए प्रबंधन आग्रह करता है कि कोलियरी का चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित करें और वैधानिक परीक्षण ,पंपिंग एवं अन्य जरूरी कार्य , वाशरी में उत्पादन, कोयले का प्रेषण सामान्य रखने में प्रबंधन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *