उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देशानुसार ईआरओ 40 धनबाद विधान सभा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने आज एसएसआर 2024 में प्राप्त फॉर्म 6, 7 एवं 8 का मतदान केंद्र 95, 97, 98, 99 एवं 100 में सुपर चेकिंग कर इंट्री का सत्यापन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05.01.2024 से बढ़ाकर 22.01.2024 की गई है। इस अवधि में छुटे हुए मतदाता का नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 06, मृत मतदाता का नाम काटने हेतु प्रपत्र 07 (मृत्यू प्रमाण पत्र के साथ) एवं नाम, पता, उम्र आदि में सुधार और स्थानांतरण हुए मतदाता से प्रपत्र 08 भरवा कर उसे बीएलओ ऐप में इंट्री कर ले।
मौके पर एईआरओ धनबाद सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी श्री चंदन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सजल मंडल एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।