■उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन के निरेदेशनुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 43-बाघमारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम(सुपरचेकिंग) किया गया। जिसमें एईआरओ सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बाघमारा डाॅ सुषमा आनन्द भी मौजूद रहीं।
■इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई। बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा किये गए कार्यो का स्वयं वेरिफिकेशन किया गया। निरीक्षण के दौरान नये मतदाता जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, मृत/स्थानांतरण की परिस्थिति में प्रपत्र-7 एवं शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 भरने के लिए निर्देश दिया गया। प्रपत्र-7 की परिस्थिती में मृत्यु के प्रक्रिया में मृत्यु प्रमाण अथवा विहित प्रपत्र में पंचायत सचिव के अनुशंसा के उपरांत विलोपन किया जाना है।
■संबंधित बीएलओ/पर्यवेक्षकों द्वारा बीएलओ एप्प से किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। पर्यवेक्षक किस तरह से बीएलओ की मदद करते है? से संबंधित जानकारी भी लिया गया। साथ ही सबंधित बूथ की जाॅंच भी की गई। जाँचोपरांत फर्नीचर, हेल्पडेस्क, लाईटिंग, रैम्प, शौचालय, पेयजल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है या नहीं की जानकारी ली