उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में श्रम व कौशल विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग एवं उद्योग विभाग की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, श्रम अधीक्षक श्री अविनाश कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो एवं जीएम, डीआईसी श्री रवि शंकर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या, 10वीं एवं 12वीं के छात्रों हेतु कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था, आगामी रोजगार मेले के आयोजन, निबंधित श्रमिकों को दिए जा रहे लाभों की स्थिति तथा असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।उपायुक्त ने कौशल विकास कार्यक्रमों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्थानीय संस्थानों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं, ताकि बेरोजगार युवा रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षित कर नए ट्रेडों में दक्ष बनाना आवश्यक है।उन्होंने अप्रेंटिसशिप एक्ट के सख्त अनुपालन के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ना सुनिश्चित किया जाए।श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पंजीकृत मजदूरों का शत-प्रतिशत ई-श्रम कार्ड बनवाने तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं जैसे मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व सुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना एवं सेफ्टी किट योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *