उपायुक्त वरुण रंजन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

◆जिला प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार- उपायुक्त

◆बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

■आज दिनांक 03 जनवरी2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सीएस एवं डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।

■निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मेडिसीन ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, मनोरोग विभाग, ईएनटी ओपीडी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, दंत विभाग, ब्लड बैंक, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट समेत गायनी ओटी का निरीक्षण किया।

■उन्होंने सभी वार्डो में तय चिकित्सकों के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

■उपायुक्त ने कहा कि मरीज भर्ती हेतू जगह की कमी पाई गई, इसके निवारण हेतु भी विचार विमर्श चल रहा है। सदर अस्पताल की टीम अच्छा काम कर रही हैं। प्रशासन बची हुई संसाधनों, आधारभूत संरचना की सुविधा पहुंचाने की जिम्मेवारी ली है, ताकी उनकी चुनौतियों को दूर किया जा सके, और बेहतर परिणाम सामने आ सके। कुछ लोगों ने दवाईओं की किल्लत की जानकारी भी दी है, जल्द से जल्द मरीजों को दवाइयां मुहैया कराई जाएंगी । वही उन्होंने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र की शुरुआत अप्रैल महीने से होगी। जिन मशीनों की जरूरत अस्पताल को है, उनका आँकलन किया जा रहा है ,एक दो महीने में इसकी व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराई जाएगीं।

■उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते है, उन्हें उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

■ मौके पर उपयुक्त श्री वरुण रंजन उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सीरीज कमलाकांत गुप्ता विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, भवन प्रमंडल से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार, डव्लूएच्ओ से डॉक्टर अमित कुमार तिवारी समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *