औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में छापेमारी कर एक दो नाली बंदूक और 18 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को गोह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर गांव निवासी रामजी शर्मा अपने घर में अवैध हथियार रखता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई किया। जहां छापेमारी के दौरान घर में छिपाकर रखा एक दो नाली बंदूक व 18 कारतूस के साथ आरोपित को धर दबोचा।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रामजी शर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 01/25 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है।