बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर आज भारतीय वायु सेवा के तीन हेलीकॉप्टर का एयरपोर्ट सेफ्टी लाइजन (ए.एस.एल.) के मानकों के तहत लैंडिंग का रिहर्सल हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ रविवार, 10 दिसंबर को आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने आज धनबाद हवाई अड्डे पर विंग कमांडर कैप्टन नंबर 1 श्री एम. पालीवाल के नेतृत्व में एयरपोर्ट सेफ्टी लाइजन (ए.एस.एल.) (हवाईअड्डा सुरक्षा संपर्क) के मानकों के तहत भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर का हवाई अड्डे पर लैंडिंग का रिहर्सल किया।
इसके बाद जिला प्रशासन ने वायु सेना के अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा, हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग, पार्किंग, चिकित्सकों की टीम, एंबुलेंस एवं टेक ऑफ इत्यादि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
वहीं भारतीय वायुसेना के अक्षीत शर्मा के साथ चार सदस्यीय टीम आज से उपराष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक धनबाद में ही मौजूद रहेंगी। टीम प्रतिदिन हवाई अड्डे में सिक्योरिटी चेक, स्कैनिंग तथा अन्य सुरक्षा मानकों के तहत अपना कार्य करेगी।
मौके पर डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, एयरपोर्ट डेस्क ऑफिसर श्री मिक्की सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।