कलियासोल सीओ अशोक कुमार के नेतृत्व मे अबैध बालु लदे छह ट्रैक्टर को शनिवार सुबह पकड़ा। पकड़े गए ट्रैक्टर को प्रखंड कार्यालय मे रखा गया । सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रेक्टर को कालूबथान पुलिस को आगे की कारवाई हेतु सौप दिया जाएगा। जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
कलियासोल सीओ अशोक कुमार ने कहा कारवाई लगातार चलती रहेगी। उन्होंने बताया की झारखंड सरकार के सरकारी गाइड लाइन के अनुसार अवैध खनन कोयला या बालू के परिवहन पर कार्यवाही की जाएगी ।
बताते चले की प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अवैध बालू लोड होकर कालूबथान ओपी के विभिन्न क्षेत्रो में भेजा जा रहा है बिना माइनिंग चालान के अवेध बालू जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
सूत्रों ने बताया की सभी बालू लोड ट्रैक्टर और अन्य वाहन कालूबथान ओपी के सामने से गुजरती है । क्या स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी नही बनती हैं की इस अवेध कारोबार पर लगाम लगाए और बालू माफिया पर इलेगल् माइनिंग हेतु संबधित एक्ट लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।