धनबाद :- कांग्रेस नेता व लोयाबाद के चर्चित नेता बिरेंद्र पासवान जल्द भाजपा में शामिल होंगे बताते चलें ही पासवान ने धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो से मुलाकात की है। बताते चलें कि पासवान हमेशा से ही गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र नेता हैं उनके भाजपा में शामिल होने की सुचना धनबाद के कांग्रेसियों में चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने लॉकडाउन जैसी आपातकाल स्थिति के समय झारखण्ड सहित धनबाद के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी कराने के लिए झारखण्ड सरकार को कुछ बसें उपलब्ध कराईं थी और धनबाद के प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश में फंसे हुए थे उनकी घर वापसी कराई थी उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, दलित,अल्पसंख्य , पिछड़ा वर्ग और ओबीसी का केवल इस्तेमाल करती हैं उनके साथ हो रही घटनाओं पर तमाशा देखने का कार्य कांग्रेस के पदाधिकारी करते हैं कई बार बिरेंद्र पासवान ने कांग्रेसी नेताओं पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है और इसकी लिखित सुचना उच्च पदाधिकारियों को दी है पर सभी ने अनदेखा किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने लगातार जन हित में कार्य किया है पर दलित समाज से हूं इसलिए हमारे साथ हमेशा भेदभाव किया गया है कभी भी कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी ने सहयोग नहीं किया है इस कारण भाजपा में शामिल होंगे।
Related Posts

तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में निषेधाज्ञा जारी
अनुमंडल दंडाधिकारी उदय रजक ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के पश्चात पूरे धनबाद अनुमंडल में तत्काल प्रभाव से अगले…

धनबाद सदर के पंचायत सचिव हुए सेवानिवृत्त
धनबाद सदर के पंचायत सचिव श्री फनु मोदी शनिवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज कार्यालय में…

कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव सहित उठाए अन्य एतिहात कदम
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू संक्रमित मरीज के घर पर की फॉगिंग उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश…