केन्दुआ : केन्दुआपूल ट्रेकर स्टैंड स्थित श्री श्री बजरंगबली हनुमान मंदीर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती आकर्षक साज सज्जा के साथ धूमधाम से मनाया गया।पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ पंडित श्रीकांत पांडेय के द्वारा मंत्रोउचारन कर विधि विधान पूर्वक हनुमान जयंती पूजन कराया गया।एवं सांध्य समय 6 बजे से स्थानीय चालक संघ व दुकानदारों के सौजन्य से 221 किलो दुध का महाभोग खीर वितरण की गईं। जिसमे सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किए।
इस अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार यादव रविन्द्र चौबे, सोहन सिंह, मिंकु सिंह, रवि कुमार ठाकुर, शंभु ठाकुर, ओरंगजेब खान, बिरेन्द्र यादव, हीरालाल चौरसिया, संजय सिंह,दीपक मालाकार आदि का सराहनीय योगदान रहा।