कोयला चोरों के निशाने पर भाजपा नेता बिरेंद्र पासवान धनबाद एसएसपी से सुरक्षा की मांग की।

धनबाद :- *लोयाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र पासवान ने ईसमाधान के जरिए धनबाद एसएसपी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और लोयाबाद थाना को लिखा है। आवेदन में उन्होंने लिखा कि दिनांक 13/01/2025 को हमने ई समाधान Token – no – 202501136499 के माध्यम से तेतुलमारी क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए आवेदन दिया था। और कुछ दिनों पहले तेतुलमारी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कोयला कारोबारियों के नाम का खुलासा एक निजी चैनल के माध्यम से किया था। उस विडियो को हमने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया था। ताकि राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को कोयला माफियाओं से बचाया जा सके। पासवान ने लिखा कि मैं जनहित मुद्दों सहित राष्ट्रीय सम्पत्ति को कोयला माफियाओं से बचाने के लिए भी सोशल मीडिया और पत्राचार के माध्यम से लगातार आवाज उठाते आ रहा हूं ताकि प्रशासन मामले पर संज्ञान लेकर पीड़ितों को न्याय दिला सकें और राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला की चोरी पर अंकुश लगा सकें। परंतु बड़ी दुःख के साथ यह लिखना पड़ रहा है कि अधिकांश मामलों में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है और राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को लुटने वाले कोयला माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तेतुलमारी क्षेत्र अंतर्गत आज भी खास सिजुआ नीचे ग्राउंड मोदीडीह भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी से कुछ दूरी पर चल रहा है अवैध खनन इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।

सुत्रों के अनुसार तेतुलमारी क्षेत्र में अवैध कोयला का करोबार अमन सिंह, पिंटू चौहान, लखी चौहान, बबलू रवानी, कल्लू चौहान कर रहे हैं। और इनके गुंडे कुछ दिनों पहले हमारे क्षेत्र लोयाबाद में आएं थें। और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ बैठक कर हमारे साथ मारपीट या अन्य प्रकार की अनहोनी घटना को अंजाम देने की षड्यंत्र रची है। महोदय मैं भी देख रहा हूं और आप भी जान रहे हैं कि राजगंज का कोयला माफिया अपने गुंडों को भेजकर कतरास क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार को अपहरण करने का प्रयास कर चुके हैं कतरास थाना कांड संख्या 27/25 में गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है तो क्या तेतुलमारी क्षेत्र के कोयला माफिया अपने गुंडों को भेजकर लोयाबाद में अनहोनी घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारे साथ या हमारे परिवार के किसी भी सदस्यों के साथ कभी भी कहीं भी अनहोनी घटना घट सकती है। या कोयला माफिया झूठे केस में फंसाने की साज़िश कर सकते हैं। इस लिए उन्होंने अपने और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है बिरेंद्र पासवान लिखा कि अगर हमारे साथ या हमारे परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। क्योंकि कोयला माफियाओं पर अंकुश नहीं लगने से कोयला माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ रहा है।

राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को लुट कर राजस्व की नुक्सान करने वाले कोयला माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कानूनी करने की मांग की है उन्होंने धनबाद एसएसपी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित लोयाबाद प्रशासन से आग्रह करते हुए लिखा है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोयला माफियाओं एवं उनके गुंडों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए हमें सुरक्षा देने की कृपा करें। ताकि प्रशासन पर से जनता का विश्वास बना रहे। *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *