गुजरात:चासनाला की बेटी मधु ने एसजीएफआइ राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में जीता गोल्ड


गुजरात में चल रहे एसजीएफआइ राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के पहले दिन 50 मीटर में मधु कुमारी ने सिल्वर मेडल जीत धनबाद समेत पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया। धनबाद तीरंदाजी संघ एवं खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। मधु पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला न्यू मोतीनगर की रहनेवाली है।
पिता संतोष कुमार दास अमीर खान के दंगल पिता के रूप में भूमिका निभा रहे हैं ।मधु ने हाल ही मैं भरतपुर राजस्थान में आयोजित 43वें एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। झारखंड की ओर से खेलते 50 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में लक्ष्य पर निशाना साधा ।मधु जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 23 पुरस्कार जीत चुकी हैं। एक समय ऐसा भी था जब टूटे हुए धनुष से अपने घर समीप मैदान में मधु अभ्यास किया करती थी।उसके बाद टाटा फीडर ग्राउंड में मोहम्मद शमशाद के नेतृत्व में अभ्यास की अभी दुमका जिला के एक्सीलेंसी में अभ्यास कर रही हैं ।मधु की प्रतिभा देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन तक ने धनुष के लिए मदद की। मधु को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सेल प्रबंधन चासनाला कोलियरी का भी भरपूर सहयोग मिला।मधु के शानदार जीत पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सेल प्रबंधन चासनाला कोलियरी,विश्व सनातन मंच, सामाजिक संगठन जीवन वेलफेयर फाउंडेशन, सफल इंडिया के सचिव प्रदीप महतो, कांग्रेसी नेता डेविड सिंह ,बमभोली सिंह ,धनबाद के चर्चित पत्रकार अमित सिंह सहित स्थानीय लोगो ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *