वाहन जांच के क्रम में स्थानीय पुलिस ने एक मोटर साईकिल चालक अमन कुमार उम्र-करीब 20 वर्ष पिता-नरेश पंडित सा-आजादनगर नियर सरकारी विद्यालय थाना-भूली ओ.पी. जिला-धनबाद की संदिग्ध गतिविधि को देखकर रूकने को कहा । इसके बाद तलाशी के दौरान एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन 315 बोर की जिंदा कारतूस एवं पांच 7.65 MM की जिंदा कारतूस को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में केंदुआडीह थाना कांड संख्या-86/2024 दिनांक-25.08.2024 धारा-109 (1) / 3 (5) भा.न.सं. एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी संलिप्तता की बात स्वीकार किया गया।
- अभियुक्त का नाम पता- अमन कुमार उम्र-करीब 20 वर्ष पिता-नरेश पंडित सा-आजादनगर नियर सरकारी विद्यालय थाना-भूली ओ.पी. जिला-धनबाद
- जप्त सामान का विवरण- एक पिस्टल एक देशी कट्टा तीन 315 बोर की जिंदा गोली पांच 7.65 MM की जिंदा गोली एक होंडा शाइन 125 मोटरसाइकिल जिसका रजि. सं.-JH10-CU-7750
- छापामारी टीम में पुलिस पदाधिकारी का नाम
श्री नौशाद आलम पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) धनबाद,
राजन कुमार झा ओ.पी. प्रभारी गोंदूडीह, स.अ.नि. अनिल तिग्गा, आरक्षी 1749 रामकिशुन कुमार, आरक्षी 446 दीपक कुमार महतो शामिल थे।
Jharkhand Police Dhanbad Police