गोंदूडीह:-
गोंदूडीह थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने गोंदूडीह के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस स्थित ट्रांसपोर्टिंग रूट में संजुक्तं रूप से छापेमारी कर तस्करी के लिए जमा किया हुआ करीब 35 टन अवैध कोयला जब्त किया है.
सीआईएसएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी बीसीसीएल एरिया 06 के गोंदूडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस से रात के अंधेरे में अवैध तरीके से कोयला निकालकर ट्रांसपोटिंग रूट के समीप में ही भंडारण किया जा रहा है.सूचना के आधार पर एरिया छह के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कृष्ण मिंज ने स्थानीय पुलिस के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां से कोयला जब्त कर बीसीसीएल प्रबंधक को सुपुर्द कर दिया गया.
सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कृष्ण मिंज ने कहा की सूचना पर छापेमारी कर 35 टन कोयला जब्त किया गया.कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.किसी भी स्थिति में कोयले के अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जायेगा.
छापेमारी दल में गोंदूडीह थाना प्रभारी रंजन झा,सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कृष्ण मिंज,क्राइम विभाग,सीआईएसएफ क्योर्टी टीम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे .