वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस व आम नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल व परस्पर सहयोग की भावना के बढ़ोतरी हेतु सभी थाना एवं ओपी परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत गोविंदपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के उपरांत कुल 15 फरियादियों का आवेदन प्राप्त किया गया। सभी आवेदनों के अविलंब निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जनता दरबार मे पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद उपस्थित रहें।