झरिया । तिसरा, सरस्वती पूजा, हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस वार्षिक पूजा एवं भगवती जागरण व अखंड हरिकृतन को लेकर के आज घनुडीह ओपी में पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जो ओपी क्षेत्र में जो भी धार्मिक कार्यक्रम होगा उसको शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है कोई भी समस्या हो तो कभी भी पुलिस को सूचना दे हम उनका समाधान करेंगे जनता और पुलिस मिलकर कोई भी काम करेगा तो वह काम आसान हो जाएगा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति कायम करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है उसी के तहत समय-समय पर लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही तथा आने वाला त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का आश्वासन दिया । ओपी परिसर स्थित बजरंगबली के मंदिर की स्थापना दिवस पूजा आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी 18 फरवरी को होगी जिसमें यज्ञोपवित हवन 24 घंटे का अखंड हरिकृतन व भंडारा का आयोजन सम्पन्न करने हेतु विचार विमर्श हुआ। मौके पर एएसआई अखिलेश कुमार , हरेंद्र सिंह, सुबोध कुमार सिंह, हृदय राम, राम साहब, संजय कुमार राउत, डा• सुबोध सिंह, अर्जुन निषाद, प्रकाश कुमार राउत, भीम निषाद, सूरज निषाद, सिंकु सिंह, पवन गुप्ता अरविंद सिंह, प्रकाश मंडल , विक्की पासवान आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts
मासस के चंद्रदेव महतो ने जेएमएम कार्यकर्ता शत्रुघ्न रजवार के लिए उपलब्ध कराया एक यूनिट रक्त
झरिया । तिसरा, चांद कुईया गोलमारा निवासी झामुमो के कार्यकर्ता शत्रुघ्न रजवार विगत दस दिनों से रक्त की कमी से…
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन
निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैथन स्टेशन क्लब मैथन में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अखिल भारतीय झत्रिय महासभा…
झरिया: तीन नो आइस फैक्ट्री समीप में करनी सेना के युवा द्वारा इसरो चंद्रयान 3 पंडाल बना आकर्षण का केन्द्र।
धनबाद जिले के झरिया प्रखंड के तीन नो आइस फैक्ट्री समीप में श्री राजपूत करनी सेना के युवा सदस्यों द्वारा…