झरिया: चासनाला सेल महाप्रबंधक कार्यालय में जनता श्रमिक संघ के साथ सेल महाप्रबंधक के साथ समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह और सेल मुख्य महाप्रबंधक के बीच घंटो वार्ता चली। जिसमे 18 दिसंबर को मजदूर और संवेदकों के बीच हुए विवाद के बाद चार मजदूरों को कार्य से बैठा देने पीएफ के एकाउंट की मांग को लेकर घंटो खींचातानी चलने के बाद मांगो पर सहमति बनी। वही भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने कही की संवेदक द्वारा चार मजदूर को कार्य से बैठा दिया गया था और पीएफ एकाउंट बहुत मजदूरों के पास नही होने की शिकायत थी इन सभी मुदो को लेकर सेल प्रबंधन के साथ वार्ता की गई। सेल मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने कहा कि कोयला उत्पादन में सभी की भागीदारी होनी जरूरी है आये दिन छोटी छोटी बात को लेकर कोलयरी बंद होना न ही मजदूरों के हित मे और न ही कंपनी हित मे फायदा है हमारा कोलयरी के चार यूनिट चलता था जो आज एक पर टिका हुआ है उनमें भी आएदिन कोलयरी बंद हो जाती है ऐसा चला तो कोलयरी पूरी तरह बंद हो जाएगी जो भी मजदूरों की समस्या है सकरात्मक पहल की जाएगी। कहा कि संवेदक और मजदूरों के विवाद आपसी सुलह के बाद काम भी चालू हो गया है। इस दौरान बैठक में चासनाला कोलियरी सेल डिवीजन जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष(असंगठित) साजन सिंह सचिव श्री राजकुमार सिंह, गिरीश सिंह , भावेश सिंह , गिरी सिंह ,संजय यादव , प्रकाश महतो,विक्रम पासवान समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Posts

लोयाबाद।न्यू डायमंड क्लब बांसजोड़ा 12 नंबर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना एफसीसी क्लब मदनाडीह।
गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए…

कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की शर्मनाक घटना पर सांसद ढुलू महतो ने शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव एवं धनबाद उपायुक्त को लिखा पत्र, कड़ी कार्रवाई की मांग
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर शिक्षा साक्षरता विभाग…

इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के आयोजन में 260 छात्रों की हुई भागीदारी
धनबाद:इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2024 का आयोजन संस्थान के केंद्रीय पुस्तकालय में आईआईटी (आईएसएम) के इनोवेशन हब, नरेश वशिष्ठ…