रांची में चल रही जूनियर झारखंड तीरंदाजी टीम चयन प्रतियोगिता में एकलव्य तीरंदाजी केंद्र की तीन प्रशिक्षुओं ने सटीक निशाना लगाकर जूनियर झारखंड टीम में जगह बनाई है। जूनियर कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग में मेघा बेसरा ने 50 मीटर की दूरी पर सटीक निशाना साधा। इंडियन राउंड बालिका वर्ग में मधु कुमारी और काजल कुमारी सटीक निशाना लगाने में कामयाब रहीं।
चासनाला न्यू मोतीनगर निवासी संतोष दास की पुत्री मधु कुमारी ने 627 स्कोर के साथ झारखंड टीम में पहले स्थान पर, काजल व मेधा ने 618 स्कोर के साथ झारखंड टीम में तीसरे स्थान हासिल किया। तीनों 15 से 22 नवंबर तक राजस्थान के भरतपुर में होने वाली जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रशिक्षक बीएस राव एवं सुमित कुमार मिश्रा तीनों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। चयन होने पर खेल पदाधिकारी ने बधाई दी।
चयन होने पर पत्रकार अमित सिंह, विश्व सनातन मंच, जीवन वेलफेयर फाउंडेशन,सफल इंडिया, राष्ट्रिय मजदूर यूनियन,आजसू पार्टी नेता सुदर्शन ओझा सहित अन्य ने मधु और उनके पिता संतोष दास को बधाई दी ।