धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के चासनाला शाखा अध्यक्ष बमभोली सिंह ने सेल चासनाला प्रबंधन और सिंडिकेट ठेकेदार से कार्य के द्वाराण गंभीर रूप से घायल ठेका मजदूर मनोज को संजीवनी से हटाकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने,बेहतर इलाज करवाने और सुरक्षा की मांग की हैं नही तो कोलियरी में चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी । सुरक्षा में भारी लापरवाही और ठेका मजदूर के साथ घटना की खबर से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन चासनाला शाखा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल हैं ।धनबाद स्तिथ संजीवनी नर्सिंग होम में ठेका मजदूर मनोज राम(40 वर्ष )की गंभीर स्तिथि को देखने सेल के शिफ्ट अधिकारी,ठेकेदार तापस ओझा,पीमिश्रा, मुंशी अंगद सिंह पहुंचे और परिजनों को बेहतर इलाज करवाने का आश्वासन दिया।बताते चलें की सेल चासनाला कोलियरी के अपर सीम खदान सात नंबर इनक्लाइन में कार्य करने के दौरान सेवानिर्वित सेल कर्मी व चासनाला केकेगेट टीनाधोरा निवासी रामाशीष राम के पुत्र व ठेका मजदूर मनोज राम का दोनो हाथों में चोट हैं दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है और टूट गई है ,छाती में अंदरुनी चोट हैं, कमर में भी चोट हैं ।
मनोज धार्मिक प्रवृत्ति का बताया जाता हैं और बढ़िया तबलावादक भी हैं ।स्थानीय लोग ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वही देश रक्षक विचार मंच ने बताया की सिंडिकेट ठेका मजदूरों को अपंग बनाने का मशीन बन गया है डीजीएमएस और उच्च अधिकारी से घटना की जांच की मांग की हैं ।इस मामले में ठेकेदार समर्थक मुरारी ओझा ने संवाददाता को दूरभाष पर बताया की घायल ठेका मजदूर का इलाज धनबाद के एक निजी अस्पताल में करवाया जा रहा हैं और जो भी सहयोग होगा दिया जायेगा।