चासनाला न्यू मोतीनगर के विस्थापित ग्रामीणों की मांग को लेकर कांग्रेस धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और कांग्रेस नेता अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह के नेतृत्व में सेल प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी के साथ वार्ता हुई जिसमें कई मुद्दों जैसे अस्पताल, खेल मैदान सहित अन्य पर सकारात्मक आश्वासन मिला। चासनाला न्यू मोती नगर के विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और डेविड सिंह के प्रति आभार प्रकट किया । बताते चलें की हाईकोर्ट ने सेल प्रबंधन चासनाला को आदेश दिया था की समुचित सुविधा के साथ विस्थापन हो पर कुछ कार्य हुए वही बहुत सारी सुविधा से विस्थापित वंचित थे जिसका समाधान आज के वार्ता में मिला हैं ।देखना हैं आगे सेल प्रबंधन सभी वादों पर खड़ी उतरती हैं या वादाखिलाफी करती हैं । वार्ता में सेल प्रबंधन के अधिकारी, धनबाद कांग्रेस जिलाअध्यक्ष संतोष सिंह,अनूप सिंह, संतोष दास,अजय शर्मा, दीपक शेट्टी, बबली मालाकार सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
बूथ के अध्यक्ष, बूथ समिति सदस्य, सभी वरिष्ठ एवं प्रमुख सदस्यों और सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
धनबाद विधानसभा अंतर्गत धनबाद प्रखंड में आने वाले विभिन्न मंडलों में धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने की बूथ…
पूर्व पार्षद रणविजय महतो के निधन पर शोक सभा
धनबाद:मनईटाॅड़ बस्ती में मां काली क्लब के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता मुनेश्वर महतो…
झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन
धनबाद: झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के ओर से रविवार 22 सितंबर को धनबाद गांधी सेवा सदन में विशाल महासम्मेलन…