कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड निवासी सचिंद्र सिंह के मोटर हाउस से चोरी गए समरसेबल पंप सहित अन्य सामानों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन अपराधी को भी गिरफ़्तार करने में सफलता पाई हैl
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने विनय प्रसाद, अरुण विश्वकर्मा तथा प्रताप मिश्रा को मामले में गिरफ्तार किया हैl
छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी गए सीआर आई कंपनी का समरसेबल पंप, 11 पीस पीवीसी पाइप, पंप पैनल बोर्ड, 120 मीटर समरसेबल तार, प्लास्टिक रस्सी सहित अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया।