इंडियन मीडिया कॉउंसिल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने मीडिया बंधु और प्रदेश वासियों से आग्रह किया की कृपया इस बच्चे को ढूंढने में मदद करें ।
नाम अमर कुमार ,पिता सुधीर कुमार सिंह ग्राम पांडो,थाना बरहट जिला जमुई का निवासी है। आज सुबह DAV स्कूल जाने के घर से निकला यह बच्चा अभी तक लापता है।
किन्हीं को मिले तो परिजनों ,कवि सिंह, रवि सिंह के दिये गए नंबर पर 8877723337,6005014246,7667128921 संपर्क या whatsapp करके सूचित करने का कष्ट करेगे जिसके लिए पुरा परिवार सूचना देने वाले का आभारी रहेगा।