एसबीपीडीसीएल द्वारा जमुई सर्किट – 01 , 33 केवी फीडर में 14 सितंबर को रूटीन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इस बाबत निर्धारित तिथि को संबंधित फीडर से पूर्वाह्न 09 : 00 बजे से पूर्वाह्न 11 : 00 बजे तक विद्युत आपूर्ति लिए बंद रहेगा। फीडर के बंद रहने से इससे जुड़े इलाकों में बिजली गुल रहेगी। उपभोक्ता इसके लिए सजग और सचेत रहें ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े।
कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई सर्किट-01 फीडर से जुड़े लाइन और उपकेन्द्र का रूटीन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके लिए 14 सितंबर को पूर्वाह्न 09 : 00 बजे से पूर्वाह्न 11 : 00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि जमुई सर्किट -01 से जुड़े सभी उपभोक्ता इस अनुरक्षण कार्य से प्रभावित होंगे और उन्हें निर्धारित तिथि और तय समय तक बिजली गुल का सामना करना पड़ेगा। कार्यपालक अभियंता ने नामित उपभोक्ताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि वे अतिरिक्त परेशानी से निजात पाने के लिए तय समय के पूर्व बिजली से जुड़े कार्यों को निपटा लें। उन्होंने अनुरक्षण कार्य के बाद इस फीडर से पूर्व की तरह नियमित विद्युत आपूर्ति किए जाने की बात कही।