आद्रा : पश्चिम बंगाल
जयचंडी पहाड़ माता के मंदिर में होती है मनोकामना पूर्ण
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के आद्रा-आसनसोल खंड पर स्थित एक लोकप्रिय जयचंडी पहाड़ पर्यटक आकर्षण है। यह रघुनाथपुर के उपविभागीय शहर से दो किलोमीटर और आद्रा शहर से चार किलोमीटर दूर है। यह पहाड़ी पुरुलिया – बराकर रोड से नंदुआरा गांव के माध्यम से 2 किलोमीटर दक्षिण में और रघुनाथपुर – आद्रा रोड से 1 किलोमीटर पश्चिम में एक बढ़ती हुई बस्ती के माध्यम से स्थित है। जिसे अन्नपूर्णा पल्ली के नाम से जाना जाता है । यह आद्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन से सिर्फ चार किलोमीटर दूर है और जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन से 1.5 किलोमीटर दूर है, जो आद्रा-आसनसोल खंड पर स्थित है। जॉयचंडी पहाड़ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र और रॉक क्लाइंबिंग के लिए प्रमुख आकर्षण है। आपको बता दे कि बंगाल ही नहीं बल्कि झारखंड बिहार में भी जयचंडी पहाड़ मशहूर है और लोग इस पहाड़ का दृश्य देखने आते है पहाड़ पर माता के मंदिर में पूजन अर्चन कर दांगा बांधकर जाते हैं। पहाड़ के ऊपर चढ़ने के लिए सेकरो सीढ़ियां है और माता की मंदिर है जहां भक्त रोजाना भारी संख्या में पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है मान्यता है कि जो भी भक्त मनोकामना लेकर आते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। और यहां नये साल पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। नये साल में लोग पूजा अर्चना एवं घूमने के लिए भी आते हैं। जायचंडी पहाड़ एक पिकनिक स्थल भी है जहां लोग दूर दराज से आते हैं।