झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) के दौरान परीक्षा को प्रभावित करने की आशंका के तहत धनबाद पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार एसडीपीओ सिंदरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक मकान से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए युवक झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को प्रभावित करने के उद्देश्य से धनबाद पहुँचे थे।
हिरासत में लिए गए दोनो युवकों के पास से 21 परिक्षार्थियों से जुड़ी जानकारी के दस्तावेज, तीन मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड व बैंक से संबंधित चेक लीफ को बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Jharkhand Police Dhanbad Police