झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद जिला कमिटी की बैठक रविवार की सुबह कुमारधुबी मैथन मोड़ स्थित मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष मनीष झा, महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष साव एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में संगठन के बारे में सभी सदस्यों को बताया गया। उसके बाद सर्वसम्मति से निरसा विधानसभा के लिए संजय शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रदीप राज को महासचिव पद के लिए चयनित किया गया। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष मनीष झा एवं महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि जेजेए धनबाद जिला में फिर से मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कदम बढ़ा चुका है। जिसका उदाहरण है कि प्रेस क्लब जैसे संस्था को सदस्यता बनाने के लिए प्रखंड की ओर भागना पड़ रहा है।
बहुत जल्द जेजेए धनबाद जिला कमिटी अपने सारे सदस्यों को लेकर उपायुक्त धनबाद एवं एसएसपी धनबाद से मिलकर पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर मिलेगी। साथ ही पत्रकार को पत्रकारिता में प्रशासन का भरपूर सहयोग मिले इस पर भी चर्चा किया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।