जोरापोखर थाना क्षेत्र में फिर एकबार शराबियों ने मचाया आतंक ,कर रहे नंंगा नाच, तांडव,थाना स्टाफ को पिटा, माथे पर वार कर किया गंभीर रूप से घायल

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों शराबियों की तुंती बोल रही है जब चाहा जिसे चाहा बीच सड़क पर पिट दिया, कूट दिया। आम जनता को छोड़ दीजिये अब क्षेत्र के पुलिस वालों को अपना निशाना बना रहे हैं।

ऐसा ही घटना जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने शुक्रवार की शाम को घटी जहां शराब पीने के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट की घटना को देख मामला को शांत कराने गए जोरापोखर थाना के सिसिटीएन में कार्यरत कर्मी शाबीर अंसारी को दबंग युवकों ने शराब की बोतल से सर पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जोरापोखर थाना की पीसीआर वैन तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों गुट के सारे लोग फरार हो गए। तभी पुलिस ने घायल कर्मी शाबीर को तत्काल जामाडोबा टाटा अस्पताल में ले जा कर इलाज कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत दो युवकों में शराब खरीदने के दौरान बकझक होते होते मारपीट हो गई। तभी दोनों युवकों ने अपने अपने समर्थक युवकों को बुला लिया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। इस दौरान घटना को देख थाना कर्मी शाबीर मारपीट की घटना को शांत कराने मौके पर गए। पर थाना कर्मी सिविल ड्रेस में थे जिसे दबंग युवकों ने आम आदमी समझकर जमकर पिटाई करते हुए शराब की बोतल से उसके माथे पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े।

घटना के बाद जोरापोखर पुलिस पागलों की तरह हमलावरों की खोजबीन कर रही है। बताते चलें कि जोरापोखर थाना क्षेत्र में इससे पूर्व भी अवैध शराब विक्रेता द्वारा थाना कर्मी के साथ मारपीट की घटना घट चुकी है फिर भी जोरापोखर पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं यह काफी चिंता का विषय है। जब जनता को सुरक्षा देने वाले ही असुरक्षित है तो आम जनता का क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *