झरिया:भूलन बरारी में विधायक रागिनी सिंह समर्थक जनता श्रमिक संघ नेता राधेश्याम यादव को मारी गोली

सिंदरी अनुमंडल के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी के पुराना रोपवे के समीप गुरुवार रात अपराधियों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह के समर्थक जनता श्रमिक संघ (जश्रसं) के बरारी शाखा सचिव राधेश्याम यादव को गोली मार दी। वे बीसीसीएल कर्मी हैं और बरारी की डिस्पेंसरी में कार्यरत हैं। गोली राधेश्याम के दाहिने पैर के घुटने के पास लगी। स्वजन ने उन्हें जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

राधेश्याम ने बताया कि भूलन बरारी के लोगों के विस्थापन के विरोध में उन्होंने सुशी आउटसोर्सिंग कंपनी के काम को बंद कराया था। बंदी के दौरान आउटसोर्सिंग समर्थक सत्यम व शिवम से उनका विवाद हुआ था। गुरुवार रात करीब आठ बजे वे अपने सहयोगी रोहित कुमार पासवान के साथ बाइक से आउटसोर्सिंग में
आउटसोर्सिंग में बंदी का जायजा लेकर अपने साथी के साथ लौट रहे थे राधेश्याम यादव।

घटनास्थल के आसपास से थाना का गश्ती दल दो बार पार हुआ, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अभी तक किसी ने शिकायत भी नहीं की है। अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।

जायजा लेकर जब वे दोनों बाइक से अपने घर डिगवाडीह वापस आ रहे थे, तभी पुराना रोपवे के पास अंधेरे रास्ते से गुजरते समय अपराधी ने गोली चला दी। गोली उनके दाहिने पैर के घुटने के पास लगते हुए आरपार हो गई। राधेश्याम ने बताया कि उन्हें गोली लगने का एहसास नहीं हुआ था। जब वे अपने घर डिनोबली मोड़ शिव मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि उनके पैर का मौजा खून से भीग गया है। घटनास्थल पर आए दिन अपराधियों व लोहा चोरों का जमावड़ा रहता है। जुआ अड्डा भी है। वहीं, लोगों ने बताया कि विस चुनाव के पूर्व राधेश्याम यादव जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) में थे। विवाद होने की वजह से चुनाव से पूर्व राधेश्याम जनता श्रमिक संघ रागिनी गुट में शामिल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *