झरिया के राजनीति में रघुकुल परिवार का नया दांव

2024 चुनाव से पुर्व मजदूर यूनियन और झरिया की राजनीति में वर्चस्व को लेकर एक दूसरे को दे रहे बड़ा झटका ।जी हां बताते चलें की जनता मजदूर संघ कुंती गुट से अलग होकर बनी जनता श्रमिक संघ के संस्थापक व पाथरडीह लोकोबाजार निवासी अभिषेक सिंह जो झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के कट्टर समर्थक, प्रमुख सलाहकार, मजदूर यूनियन के राजनीतिक गतिविधि तय करने वाले समर्थक ने थामा जनता मजदूर संघ बच्चा गुट और रघुकूल परिवार का दामन और सिंह मेंशन परिवार को दिया झटका। वही अभिषेक सिंह के साथ में अरसे से सिंह मेंशन के सबसे भरोसेमंद समर्थको में से चर्चित मजदूर यूनियन नेता व डीनोवली मोड़ भूली टाइप क्वार्टर निवासी महीप सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ रघुकुल से जुड़कर दिया जोरदार झटका। कोयलांचल में बढ़ती ठंड के मौसम में राजनीति तापमान से माहौल गर्म जिसका असर आने वाले चुनाव में सीधे तौर पर दिखाई देगा । अभिषेक और महीप सिंह दोनों अपने वार्ड के पूर्व प्रत्यासी भी रह चुके हैं और राजपूत संगठनों के विभिन्न आयोजनों में सक्रीय रहते हैं ।स्थानीय लोगो और मजदूर यूनियन में दोनो का अच्छा जनाधार और समझ हैं । झरिया में बढ़ती तापमान का रहस्य कही सवारडीह में आयोजित कार्यकर्म में जनता मजदूर संघ बच्चा गुट समर्थकों का यूनियन और रघुकुल परिवार छोरकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह से जुड़ने का प्रतिक्रिया तो नही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *