झमाडा नए एव पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निरीक्षण कर भरोसा जताया कि जल्द ही झरिया वासियों के पेयजल समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
निरीक्षण में झमाडा प्लांट का एक – एक स्थल का बारीकी से जायजा लिया गया।
नये प्लांट का निर्माण कार्य में जमकर भरष्टाचार किया गया है जिसकी हर पहलू की बारीकी से जांच करवाया जाएगा इसमें जो भी संलिप्त लोग हैं उसे बख्सा नही जाएगा।
हमारा लक्ष्य है कि झरिया की जनता को शीघ्र निर्बाध जलापूर्ति बहाल की जाए।
मौके पर झमाडा एसडीओ कौशलेश यादव जी,जेई आशुतोष राणा सहित जेएमसी के अधिकारी मौजूद थे ।