बाबूडीह में गुरुवार को हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी के मामले में मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार रवि पर विभागीय गाज गिरी है।
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने दोनों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी पर आउटसोर्सिंग कम्पनी में संघर्ष और दो पक्षों में मारपीट होने की आशंका की बात वरीय अधिकारियों से छुपाने की बात सामने आई है।
इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह ने सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं। और बताया की इस घटना मे न्यूज़ कवरेज गए कोयलांचल के कई मीडिया कर्मी भी चोटिल और घायल हैं झारखंड राज्य मे जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।
बड़े पैमाने पर हो रहे कारतुस्, बम, गोली, अवेध हथियार supplier पर भी कारवाई होनी चाहिये।