रांची:झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा राज्य के 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें लगभग 6,40,000 उम्मीदवार शामिल होंगे।
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। पिछले अनुभवों से यह देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, और यूट्यूब के माध्यम से अनुचित गतिविधियों में संलिप्त होते हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। अमित सिंह पत्रकार झारखंड 8210884657