टाटी झरिया प्रखंड के मुरूमातू माइंस से आ रहा अवैध पत्थर लदा हाईवा को बिडिओ सह सीओ रशिम खुशबू मिंज ने एडिशन स्कूल के समीप जे एच 02 बी के 0319 को बिना चलान के हाईवा गाडी ओभर लोडिंग पत्थर लदा हाईवा ट्रक को जब्त कर टाटीझरिया थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सौपा गया है ,ए्वं बिशेष कार्रवाई हेतु खनन बिभाग हजारीबाग को सूचित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है , समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नही किया गया था ।
Related Posts

चासनाला:कोयला चोरी की शिकायत सेल जीएम से इंडियन मीडिया काउंसिल ने पत्र लिखकर किया।
पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला में कोयला चोरी धरले से जारी है। सेल सुरक्षा विभाग, होमगार्ड कोयला चोरी, लोहा चोरी…

ईसीआरकेयू चंद्रपुरा शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष सीबी सिंह का निधन
यूनियन में शोक की लहर

खेरबनी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मेच में खेरबनी ने सिलठा बी को 3/0 से हराकर दुसरे चक्र में किया प्रवेश।
प्रतिनिधि रामगढ़खैरबनी के विशाल मैदान में शनिवार को डायमंड कंचन युवा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का…