ठेका मजदूरों की लंबित समस्या और हो रहे शोषण को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगे प्रदीप महतो

प्रदीप महतो ने बताया कि रीजनल लेबर कमिश्नर को 119 पन्नो का कागजात दिया गया हैं जिसमे चासनाला खदान में कार्य करने वाले सभी ठेका मजदूरों का लिस्ट और जानकारी दिया गया हैं की किस तरह ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। सीपीआईओ के माध्यम से उन्हे जानकारी दिया गया की मामला झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित हैं और दोनो पक्ष का बैठक आरएलसी धनबाद में दिनांक 19 सितंबर को होगी ।इस मामले में प्रदीप का कहना हैं दोनो मामले भिन्न भिन्न हैं ।

प्रदीप महतो द्वारा आरटीआई के तहत लगातार आवेदन कर रहे हैं जवाब सटीक नही मिलने पर प्रथम अपिलय अधिकारी को भी सूचना दिए हैं । द्वितीय अपिलया अधिकारी से भी शिकायत किए हैं अगर जवाब संतुष्ट नहीं मिलती हैं या कोई कारवाई नहीं होती हैं तो मजबूरन प्रदीप महतो 25 वर्षो से ज्यादा समय से सेल इसको चासनाला कोलियरी के खदान में काम करने वाले ठेका मजदूरों की लंबित समस्याओं और स्थाई रोजगार देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हेतु जल्द ही याचिका दायर करने हेतु झारखंड न्यायालय में जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *