पाकुड़ :स्थानीय शिक्षण संस्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के सभा भवन में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग उत्सव को बच्चों के दादा दादी को समर्पित करते हुए प्रभु यीशु के बताए गए आदर्शों पर चलकर मानव कल्याण को हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया।
बच्चों ने संता क्लॉज के कपड़े पहनकर अपने अपने दादा दादी को विद्यालय आमंत्रित कर क्रिसमस गैदरिंग उत्सव बड़े धूम धाम से दादा दादी दिन के रूप में मनाया। कार्यक्रम के शुरुआत अतिथि के रूप में आए बच्चों के दादा दादी, नाना नानी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात नन्हे बच्चों ने सभी अतिथियों हेतु स्वागत गान प्रस्तुत किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को स सम्मान आदर करते हुए उनका आभार प्रकट किया एवं उनसे विद्यालय के बच्चों के कल्याण हेतु आशीर्वाद की याचना की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सभी दादा दादी अपने पोते पोतियों में अपना जीवन जीते हैं एवं उनमें अपना अक्स देखते हैं।
दादा एवं पोते का बंधन एक अटूट एवं अनोखा बंधन होता है। बच्चों में अपने दादा दादी के प्रति प्रेम भावना जागृत हो इसके लिए एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया।