डुमरी उपचुनाव में इंडिया प्रत्याशी स्वर्गीय जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी के जीत पर शहीद रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में झामुमो जिला समिति द्वारा आतिशबाजी कर एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इस जश्न के मौके पर जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि में जीत ये स्पष्ट बतातीं हैं कि राज्य में हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही हैं, विपक्ष के हर प्रपंच को डुमरी की जनता ने नकार दिया,ये जीत एतिहासिक हैं डुमरी की जनता ने स्वर्गीय जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए बेबी देवी को जीत का ताज दिया हैं
मिडिया को संबोधित करते हुए मुकेश सिंह ने कहा की ये जीत झारखण्ड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की जीत हैं, डुमरी की जनता ने बाबूलाल मराण्डी, सुदेश महतो, ओवैसी को आईना दिखाने का काम किया हैं, पुरे देश में हुए उपचुनाव में 7 में से 4 सीट इंडिया को प्राप्त हुआ हैं ।
इस उपचुनाव से जनता ने भाजपा को स्पष्ट संदेश देने का काम किया हैं कि देश में भाजपा अब जाने वाली हैं,रही बात डुमरी की डुमरी में जगरनाथ थें, हैं और रहेंगे।