डुमरी विधायक जयराम के खिलाफ चंद्रपुरा थाने में मामला दर्ज

सीसीएल के क्वार्टर पर अवैध कब्जा को लेकर डुमरी विधायक ने किया बवाल,वीडियो भाइरल

देर शाम तक बेरमो एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी के साथ उसी आवास में विधायक के साथ चल रही वार्ता

आवास के आसपास पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

बेरमो : डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ चंद्रपुरा थाने में मामला दर्ज सीसीएल ने दर्ज कराया है। दर्ज मामले में
विधायक जयराम महतो के अलावा विनोद चौहान, राहुल पासवान, संजीत कुमार, नितेश कुमार, तिलक महतो, संदीप महतो समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह द्वारा दर्ज मामले में कहा गया है कि जिस आवास पर विधायक जयराम महतो कब्जा कर रहे हैं, उस आवास में पहले से तीन प्रशिक्षित पदाधिकारी रहते थे, उन तीनों को निकाल कर कल देर रात घुस गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ भी विधायक उलझते देखे गए। देर शाम अफवाह फैला कि मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। इसके बाद उस आवास पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा होने लगा, जो अभी तक जारी है।
आवास में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और से वार्ता चल रही है, जो समाचार लिखे जाने तक समाप्त नहीं हुआ है।
बता दें कि जयराम महतो व उनके समर्थकों पर CCL ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मे क्वार्टर पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे जयराम महतो और पुलिस के बीच बहस हो रही है। विधायक जयराम महतो गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए हैं और पुलिस से चिखते-चिल्लाते हुए बात कर रहे हैं। वो प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन पर कई तरह के संगीन आरोप लगा रहे हैं। पुलिस और प्रबंधन को जयराम की तरफ से कोयला चोर तक कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *