डुमरी विधायक जयराम महतो की 84 वर्षीय दादी झुपरी देवी हैं। वह तोपचांची हटिया में घर में ही उगाये सब्ज़ी बेच रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह फ़ोटो वायरल है।
बताया जा रहा है कि जयराम की मां भी सब्ज़ी बेचने हटिया आती हैं लेकिन इन दिनों उनकी तबियत ठीक नहीं।
झारखंड में कई ऐसे नेता हैं जिनका परिवार आज भी इसी सादगी से जीता है।
आठ बार के सांसद रहे और चार बार केंद्रीय मंत्री बने और लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे कड़िया मुंडा जी की बेटी अभी भी अपने घर का आम हर साल सड़क किनारे बेचतीं हैं। Jayrammahto