धनबाद: धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बुधवार को धनबाद के पांच विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के साथ एक प्रेस वार्ता की …इस दौरान उन्होंने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला ..सांसद ढुलू महतो ने कहा कि पिछले पांच साल इस सरकार में अपराध चरम सीमा पर रहा ,विकास का कोई कार्य नहीं हो पाया ..
यहां तक की मईया सम्मान योजना के नाम पर भी जनता भरमाया गया.. झारखंड विस चुनाव बाद इस योजना से जनता को लाभ नहीं मिलने वालासांसद ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्रत्येक घर में एक व्यक्ति को नौकरी देने, 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार में आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया ..
उनको पता है कि उनकी सरकार जाने वाली है तो बस मरता क्या नहीं करता इसी के तर्ज पर ₹2500 की घोषणा कर मैया सम्मान योजना लेकर आए..
ढुल्लू महतो ने यह भी कहा कि पिछली रघुवर जी की सरकार में झारखंड में क्राइम जीरो हो गई थी ,आतंकवाद उग्रवाद पर रोक लग गया था लेकिन आज स्थिति विपरीत हो गई है ..
परिवारवाद पर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि एक ही परिवार से पार्टी में अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री बने तो इसे परिवारवाद कहा जाएगा ना की कोई नेता का परिजन कार्यकर्ता के तौर पर जनता का सेवा करने चुनाव में उतरे तो उसे परिवारवाद कहा जाएगा…
सांसद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि उनकी पार्टी ने जनता के सेवक के रूप में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रत्याशी बनाया है जैसे धनबाद से लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ,निरसा से पूर्व मंत्री अपर्णा सेन गुप्ता, झरिया से जुझारू नेत्री रागिनी सिंह ,बाघमारा से उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो और सिंदरी से इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है और उन्हें विश्वास है कि धनबाद के देव तुल्य मतदाता इन्हें पूरे विश्वास के साथ चुनाव जिताएंगे ..
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए और तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास इस वक्त उम्मीदवारों का टोटा tहो गया है इसलिए धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहा है वह चाहे तो भाजपा से उम्मीदवार ले सकती है…